November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी, महोबा में सपा BSP समर्थकों के बीच झड़प

E9 News, लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों के जोरदार प्रचार अभियान के बाद बुंदेलखण्ड क्षेत्र के विभिन्न जिलों समेत 12 जिलों की 53 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह नौ बजे तक 10.23 फीसदी मतदान हुआ है। बांदा में 12.2 फीसदी, रायबरेली में 9.5 फीसदी, फतेहपुर में 9.8 फीसदी, जालौन में 8.66 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। मतदान शुरू होते ही महोबा में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों में झड़प की खबर आई है। जानकारी के मुताबिक इस झड़प में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का बेटा भी घायल हो गया। इसके अलावा तीन अन्य के घायल होने की खबर है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के साथ-साथ प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर जिलों की 53 सीटों पर कुल 680 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। साल 2012 में इन 53 सीटों पर हुए चुनाव में सपा को 24 सीटों पर सफलता प्राप्त हुई थी। इसके अलावा बसपा ने 15, कांग्रेस ने छह, भाजपा ने पांच तथा पीस पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं। चौथे चरण में 84 हजार महिला और 1032 अन्य समेत एक करोड़ 84 लाख मतदाता हैं। इस चरण में इलाहाबाद उत्तरी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं खागा (फतेहपुर), मंझनपुर (कौशाम्बी) और कुंडा (प्रतापगढ़) में सबसे कम छह-छह उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।