E9 News, टूंडलाः यूपी में एक बार फिर रविवार देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा टला। टूंडला स्टेशन पर करीब 1.30 बजे आउटर पर दिल्ली की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई और उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। साथ ही मालगाड़ी की 3 बोगी भी पटरी से उतर गई है। घटना में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। घटना से दिल्ली ट्रैक बाधित हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार 14723 कालिंदी एक्सप्रेस जो टूंडला से निकल कर दिल्ली की ओर जा रही थी, आउटर पर ही मालगाड़ी से भिड़ गई। उस समय ट्रेन की गति 25-30 किमी प्रतिघंटा थी, इससे कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन व 2 डब्बे तथा मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है, उनका इलाज टूंडला के अस्सपताल में जारी है। बताया जा रहा है कि यह हादसा टूंडला रेलवे स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस ओवरशूट की वजह से हुआ है। घटना के बाद बचाव दल और रेल प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। डीआरएम और जीएम इलाहाबाद से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस के साथ ही रेल अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। दिल्ली-हावड़ा रेलखंड की ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने डायवर्ट कर दिया है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका