November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

यूपी में 5वें चरण के लिए आज थमेगा प्रचार

E9 News, लखनऊः यूपी की 17वीं विधानसभा के गठन के लिए पांचवें चरण का प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा। तराई और पूर्वी 11 जिलों की 51 सीटों पर 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। प्रदेश सरकार के नौ मंत्रियों सहित कुल 618 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं। जिन जिलों में मतदान होगा, उनमें अमेठी, सुलतानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती और संत कबीरनगर शामिल हैं। करीब 96 लाख महिलाओं सहित एक करोड़ 84 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। पांचवें चरण में 52 सीटों पर वोट डाले जाने थे परंतु अंबेडकरनगर में अलापुर विधानसभा क्षेत्र पर सपा के प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया की मृत्यु के कारण निर्वाचन आयोग ने चुनाव स्थगित कर दिया था। अब यहां आगामी नौ मार्च को मतदान होगा। पांचवें चरण में बसपा प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर, पीस पार्टी मुखिया डॉ. अय्यूब, भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह के पुत्र प्रतीक भूषण सिंह, पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह व योगेश प्रताप सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नजदीकी उमेश्वर पांडेय और बसपा सरकार में मंत्री रहे लालजी वर्मा जैसे नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।