E9 News, लखनऊः उत्तर प्रदेश में सत्रहवीं विधानसभा के गठन के लिए मतदान अंतिम चरण में हैं। आज छठे चरण में सात जिलों की 49 विधानसभा सीटों के लिए मतदात सात बजे से शुरू हो गया। इस सभी जगह पर मतदान पांच बचे तक चलेगा। आज दिन में नौ बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक 12.50% मऊ, सबसे कम 9.1% देवरिया मे वोटिंग।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के साथ बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज व मऊ की 49 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करवाने के सभी पुख्ता इंतजाम हैं।
केंद्रीय सुरक्षा बलों और पुलिस की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गई है। इन 49 विस सीटों पर कुल 635 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से 63 महिला प्रत्याशी हैं। बसपा ने सभी 49 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि भाजपा के 45, कांग्रेस के 10, सपा के 40, सीपीआई के 45, सीपीआईएम के चार, एनसीपी के 14, रालोद के 36 और छोटे दलों के कुल 248 प्रत्याशी हैं। इस चरण में निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 174 है।
देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया नगर, गोरखपुर नगर विधानसभा सीटों के मतदाताओं को अपने मतदान की तस्दीक करने की भी सुविधा मिलेगी। इन मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ वीवीपैट मशीनें लगाई जा रही हैं जिनसे मतदाता को अपने मतदान की पर्ची भी देखने को मिलेगी। हालांकि यह पर्ची मतदाता के हाथ में नहीं आएगी बल्कि मतदान के सात सेकंड के बाद साथ लगे ड्राप बाक्स में गिर जाएगी।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला