E9 News, लखनऊ (ब्यूरो) गोरखपुर से बीजेपी सांसद और यूपी चुनावों में बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनकी सरकार में नियुक्त किए गए दो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और महेश शर्मा भी मुख्यमंत्री के साथ शपथ लेंगे। इससे पहले शनिवार को लखनऊ बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यानाथ को विधायक दल का नेता चुना गया। लखनऊ में भारी राजनीतिक हलचल के बीच एनडीए के 325 विधायकों ने सर्वसम्मति से योगी को अपना विधायक दल का नेता और यूपी का नया मुख्यमंत्री चुना।
यूपी में बीजेपी की बंपर जीत के सूत्रधारों में से एक केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी ने पुरस्कार दिया। उन्हें बीजेपी विधायक दल की बैठक में यूपी का उप मुख्यमंत्री चुना गया। केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही दिनेश शर्मा को भी उपमुख्यमंत्री चुना गया। मेयर से सीधे उपमुख्यमंत्री पद की छलांग दिनेश शर्मा ने लगाई है। आपको बता दें कि कल दोपहर 2.15 बजे लखनऊ में शपथग्रहण है। यूपी के सीएम के शपथ समारोह में करीब 5000 मेहमान शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, एनडीए राज्य के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत