November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

योगी ने सुनी अपने आवास पर लोगों की समस्याएं मुख्‍यमंत्री आवास के बाहर मची भगदड़ में कई फरियादियों को आई हल्‍की चोटें

E9 News लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट बैठक के बाद रोज की तरह आज भी अपने सरकारी आवास पर बड़ी संख्या में आए लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सीएम आवास के बाहर हजारों की संख्‍या में पहुंचे फरियादियों की भीड़ में भगदड़ मच गई। मुख्‍यमंत्री आवास के बाहर मची भगदड़ में कई फरियादियों को हल्‍की चोटें भी आई हैं। वहीं इस दौरान सीएम बंगले पर तैनात प्रशासनिक अमले की बदइंतेजामी भी देखी गई। बता दें कि मुख्‍यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्‍यनाथ के जनता दरबार में हर रोज हजारों की संख्‍या में फरियादी जुट रहे हैं। समाज के हर वर्ग, जाति और धर्म के लोग अपनी-अपनी समस्‍याओं को लेकर प्रतिदिन मुख्‍यमंत्री के पांच कालीदास मार्ग स्‍थित बंगले पर पहुंच रहे हैं। प्रदेश के हर हिस्‍से से फरियादियों का सीएम दरबार पर पहुंचने का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन, बंगले पर तैनात अफसरों की भारी-भरकम टीम प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले फरियादियों के लिए मुकम्‍मल व्‍यवस्‍था बना पाने में असमर्थ दिख रहे हैं। मुख्‍यमंत्री के आवास पर हर रोज विभिन्‍न प्रकार की समस्‍याओं को लेकर जनता पहुंच रही है। इनमें कोई स्‍कूल से टीसी ना दिये जाने की शिकायत लेकर आ रहा है तो कोई अपनी जमीन की वरासद दर्ज कराने का अनुरोध लेकर मुख्‍यमंत्री के दर पर पहुंच रहा है। किसी फरियादी की सुनवाई तहसील पर नहीं हो रही तो कोई कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक सहायता के लिए पहुंच रहा है। इसके अलावा आवास आवंटन, पेयजल, अवैध कब्‍जा, पेंशन, राजस्‍व, भू-अभिलेख में अनियमितता, शादी अनुदान, फर्जी मुकदमे, नौकरी, इलाज आदि से संबंधित फरियाद लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का दरवाजा खटखटा रहा है। इनमें ज्‍यादातर वो लोग शामिल हैं जिनकी सुनवाई जिले स्‍तर पर नहीं हो पा रही है।