E9 News लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई ‘समाजवादी एंबुलेंस सेवा’ को और विकसित करते हुए प्रदेश में डेढ़ सौ एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा (एएलएस) की शुरुआत कर दी है। गुरुवार को अपने आवास से एएलएस को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने एक संबोधन में सीएम ने कहा कि यूपी के हर जिले में अब क्रिटिकल मरीजों के लिए इस विशेष एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने स्वास्थ्य विभाग में दो साल से खड़ी एम्बुलेंस को मरीजों की सेवा के लिए सड़क पर उतार दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़े शहरों को छोड़कर प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति नही हो पाती थी। विपरीत परिस्थितियों में अगर आपके पास ऐसी एम्बुलेंस नही है तो मरीज रास्ते मे ही दम तोड़ देगा। ऐसी परिस्थिति में किसी के जीवन को बचाने में ये एम्बुलेंस सेवा मदद करेगी। इसलिए हर जिले को फिलहाल 2 एम्बुलेंस दी जा रही है।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला