November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

राजधानी से भी तेज दौड़ेगी हमसफर एक्सप्रेस, 20 घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली

E9 News रायपुर: छत्तीसगढ़ से दिल्ली की दूरी कम वक्त में तय करने की चाहत रखने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यात्री अब राजधानी ट्रेन से भी कम वक्त में रायपुर से दिल्ली तक का सफर कर सकेंगे। रेलवे सबसे तेज रफ्तार वाली हमसफर ट्रेन को इसी महीने से शुरू करने की तैयारी में है। ये ट्रेन मात्र 20 घंटे में यात्रियों को रायपुर से दिल्ली पहुंचा देगी। केंद्र सरकार ने 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली 4 हमसफर ट्रेनों की सौगात दी थी। इनमें से एक ट्रेन छत्तीसगढ़ से चलेगी। इस ट्रेन को 23 अप्रैल तक शुरू करने की संभावना है। जिसके बाद लोग 20 घंटे में ही दिल्ली तक का सफर तय कर सकेंगे। इस ट्रेन के सभी 23 कोच 73 सीटों वाले AC-3 हैं। खास बात ये है कि ट्रेन का वजन कम रखने और जंग की समस्या से बचने के लिए इसकी बॉडी को पूरी तरह स्टेनलेस स्टील से तैयार किया गया है। बिजली की परेशानी से बचने के लिए ट्रेन के दोनों तरफ 2 स्पेशल जेनरेटर लगाए गए हैं। साथ ही गार्ड और लगेज रूम भी है। इस ट्रेन में मेट्रो की तर्ज पर दोनों ओर खुलने वाले दरवाजे हैं। ट्रेन में इलेक्ट्रिक सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए अत्याधुनिक कंट्रोल पैनल लगाए गए हैं। इस ट्रेन में 6 CCTV कैमरे और 2 LED भी लगाए गए हैं। ताकि यात्रियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।