E9 News, मुंबई (ब्यूरो) बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा के खिलाफ थाणे के भिवंडी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके पति राज कुंद्रा।
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी और उनके पति राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी के आरोप में थाणे के भिवंडी थाने में केस दर्ज किया गया है। अभिनेत्री पर एक कंपनी में धोखे से 9 करोड़ रुपये का निवेश कराने का आरोप लगाया गया है, जिसे वह खुद संचालित करती हैं। पिछले दिनों जनवरी में भी शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। उस वक्त कोलकाता की कंपनी एमके मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के एडिशनल डायरेक्टर देवाशीष गुहा की ओर से शेक्सपीयर सरणी थाने में मामला दर्ज कराया गया था। दरअसल ये मामला शिल्पा और राज की होम कंपनी शॉपिंग चैनल Best Deal TV से जुड़ा है। यह कंपनी शॉपिंग चैनल के जरिए बेडशीट और अन्य चीजें बेचती थीं लेकिन शिल्पा की कंपनी की हालत इतनी खस्ता हो गई थी कि कई महीनों तक उसके कर्मचारियों को सैलरी भी नहीं दी गई थी। राज कुंद्रा कंपनी के सीईओ थे। हालांकि, अब वो इस कंपनी से इस्तीफा दे चुके हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी ने कई वेंडर्स को पेमेंट नहीं किया है। इसी वजह से कई वेंडर्स शिल्पा और राज के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करा रहे हैं।
Search for the Truth
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
डॉ. लकड़ावाला की चेतावनी, इमान को UAE ले जाने गलत
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे