November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

राम जन्मभूमि मामले में संघ नहीं करेगा मध्यस्थता: लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल

E9 News, देहरादूनः राम जन्मभूमि मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ किसी तरह की मध्यस्थता नहीं करेगा। यह बात आरएसएस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सामाजिक समरसता प्रमुख एवं उत्तराखंड के पूर्व ने कही। प्रांत कार्यवाह लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल रविवार को देहरादून में जायसवाल ने कहा कि यदि कोई यह सोचता है कि राम जन्म भूमि मामला संघ, भाजपा या विहिप का उठाया हुआ है तो वह गलत है। यह मामला धर्माचार्यों ने उठाया है और वह जैसा ठीक समझेंगे करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस मामले को सहमति से हल करने के सुझाव का उन्होंने स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि यह आस्था से जुड़ा सवाल है और दोनों पक्ष कोर्ट के बाहर इसे आपसी बातचीत से सुलझा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कोयंबटूर में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने पश्चिम बंगाल में घटती हिंदू जनसंख्या, बढ़ती हिंसक घटनाओं व राज्य सरकार द्वारा मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक में प्रस्ताव पारित कर तुष्टिकरण नीति व कट्टरपंथी हिसा के खिलाफ जनजागरण का निर्णय लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि केरल में संघ और समविचारी संगठनों के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. संघ के प्रति बढ़ रहा युवाओं का रुझान : एक सवाल पर जायसवाल ने कहा कि संघ के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ रहा है। गत वर्ष सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग में एक लाख युवाओं ने भाग लिया। 20 दिवसीय प्रथम वर्ष प्रशिक्षण वर्ग में 17500, द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण वर्ग में 4130 और तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर में 973 स्वयंसेवकों ने शिरकत की।