E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) अयोध्या में राम मंदिर बनाने की पुरजोर वकालत करते हुए RSS के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने सोमवार को दावा किया कि मुसलमान भी अयोध्या में विवादित स्थल पर मस्जिद नहीं चाहते हैं। इंद्रेश ने कहा कि मुसलमान विवादित स्थल पर मस्जिद का निर्माण नहीं चाहते हैं क्योंकि यह उनके लिए ‘नापाक’ होगा। इंद्रेश ने कहा, ‘मुसलमान ऐसे मस्जिद को कतई स्वीकार नहीं करेंगे जो किसी व्यक्ति के नाम पर बनी हो। जो इस्लाम को मानते हैं, उनका कहना है कि इस तरह की मस्जिद ‘नापाक’ होगी और वे इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे।’ उन्होंने कहा कि यह मस्जिद मुगल शासक बाबर के नाम पर बनी थी। RSS से संबंद्ध मुस्लिम जागरण मंच के प्रमुख इंद्रेश ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित एक सेमिनार में कहा कि राम मंदिर निर्माण का आंदोलन शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि जो भी शांति, सदभाव, सत्य और राष्ट्रवाद में भरोसा रखते हैं वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के पक्ष में हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल में सीबीआई को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती के खिलाफ आपराधिक साजिश का मामला चलाने की अनुमति दी है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका