November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

राष्ट्रपति की बेटी ने ट्विटर पर निकाला गुस्सा, कांग्रेस ने सुधारी गलती

E9 News, नई दिल्लीः कांग्रेस प्रवक्ता और राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आज अपने दल को ही निशाने पर ले लिया। उनके ताजा ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की। शर्मिष्ठा ने लिखा है कि प्रणब मुखर्जी के नाम के आगे ‘श्री’ तो जोड़ना ही चाहिए क्योंकि वह भारत के वर्तमान राष्ट्रपति हैं। दरअसल, कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से एक पुरानी और ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की गई थी जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी और देश के वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नजर आ रहे थे। तस्वीर के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा था ‘श्री राजीव गांधी और प्रणब मुखर्जी 1985.’ शर्मिष्ठा के ट्वीट के बाद कांग्रेस के ट्विटर एकाउंट हैंडल से पहले वह ट्वीट हटाया गया और फिर उसे सही करके (राष्ट्रपति के नाम के आगे ‘श्री’ लगाकर) शेयर किया गया।