E9 News, सोलन: सोलन के एतिहासिक ठोडो मैदान में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है | इस प्रतियोगिता में पंजाब ,हरियाणा,मध्यप्रदेश,राज्यस्थान,यू पी, हिमाचल के खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे है यह प्रतियोगिता सात तारीख को आरम्भ होनी थी | लेकिन आज आठ तारीख भी बीत चुकी है लेकिन प्रतियोगिता आरम्भ नहीं हो पाई है जिसके चलते दूर दूर से आए खिलाडी इस प्रतियोगिता एक भद्दा मजाक बता रहे है | यहाँ पहुंचे खिलाड़ियों का कहना है की उन्हें प्रतियोगिता के लिए बुला तो लिया गया है लेकिन धरातल पर कोई भी सुविधाएं नजर नहीं आ रही है न रात गुजारने के लिए बिस्तरे उपलब्ध करवाए जा रहे है और न ही ठीक से खाना परोसा जा रहा है यही नहीं खिलाड़ियों के लिए उचित पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई है | उन्होंने बताया की खेल के मैदान में करीबन 13 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है लेकिन मैदान का हाल इस तरह है की जिसमे एक भी प्रतियोगिता ठीक से करवाना सम्भव प्रतीत नहीं हो रहा है | वहीँ जब इस बारे में एसोसिएशन के अध्यक्ष से पुछा तो उनका कहना था की उनकी संस्था देश की और खेल संस्थाओं से बिलकुल अलग है और वह विजेता बच्चों को स्कोलरशिप देने जा रहे है और विजेताओं को किटें भी निशुल्क प्रदान करेंगे | आप को बता दें कि यह प्रतियोगिता इस लिए करवाई जा रही है ताकि देश की छुपी हूई खेल प्रतिभाओं को सामने ला कर उन्हें ओलंपिक गेम्स में स्थान दिलवाया जा सके | लेकिन अगर प्रतियोगिता का प्रबन्धन देखें तो उसे देख कर एसा लगता है की इस तरह की प्रतियोगिता खिलाडियों की प्रतिभा निखारने की बजाए उन्हें हताश और निराश कर सकती है |
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी