E9 News, नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) युवाओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नए लुक के साथ नई रणनीति भी अपनाता दिख रहा है। विजयादशमी से ही आरएसएस ने अपनी पहचान माने जाने वाली खाकी नेकर को फुल पेंट से रिप्लेस किया है और अब उसने युवाओं तक सीधे अपनी बात पहुंचाने के लिए वेब चैनल शुरू कर दिया है। कुछ वक्त पहले तक सोशल मीडिया में आरएसएस की मौजूदगी को लेकर प्रचारक एक मत नहीं थे, लेकिन अब वह सोशल मीडिया के साथ ही सभी तरह के मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है। आरएसएस का वेब चैनल शुरू करने का कदम उसका वामपंथी विचारधारा से मुकाबले के लिए एक और हथियार के तौर पर देखा जा रहा है। उसने इंटेलेक्चुअल स्पेस में अपनी जगह बनाने के लिए जो नए प्रयोग किए हैं उसी के तहत यह वेब चैनल भी शुरू किया गया है। आरएसएस की मीडिया विंग ‘इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र’ नाम से इस वेब चैनल को शुरू किया गया है। इसमें पहला इंटरव्यू अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के संगठन मंत्री सुनील अंबेकर का है। इसमें एबीवीपी के बारे में जितने भी सवाल उठते हैं उनके जवाब देने की कोशिश की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, इस वेब चैनल के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तर्ज पर अपना नाम लिखा माइक भी तैयार किया जा रहा है। इस माइक में आईवीएसके (इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र) लिखा होगा। आरएसएस के सीनियर पदाधिकारियों को जब भी किसी विषय पर अपनी बात मीडिया तक पहुंचानी होगी तो वह इसी वेब चैनल का इस्तेमाल करेंगे। इस चैनल में आरएसएस के कार्यक्रमों की कवरेज भी होगी। आरएसएस की पिछले दिनों हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में भी इस चैनल की चर्चा की गई। यह चैनल आरएसएस का पहला ऑडियो-विजुवल डिजिटल प्लेटफॉर्म है। कुछ वक्त पहले तक ही सोशल मीडिया के इस्तेमाल से परहेज करने वाले आरएसएस की अब सिर्फ सोशल मीडिया में मौजूदगी ही नहीं है बल्कि उसके कई पदाधिकारी खुलकर सोशल मीडिया के जरिए संगठन का पक्ष रखने लगे हैं। आरएसएस के एक नेता के मुताबिक, कई बार आरएसएस को लेकर गलत बातें फैलाने की कोशिश की जाती है, जिससे खासकर युवाओं के मन में संगठन को लेकर सवाल उठते हैं। मीडिया भी कई बार बात को सही तरीके से नहीं रखता। इसलिए यह वेब चैनल विभिन्न विषयों में आरएसएस की सोच को तो लोगों के बीच पहुंचाएगा ही साथ ही संगठन को लेकर जो गलतफहमियां हैं वे भी दूर करने की कोशिश करेगा।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका