November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

राहुल गांधी के साथ आज कैप्टन करेंगे मुलाकात, मंत्रिमंडल-सिद्धू पर हो सकती है चर्चा

E9 News, चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह आज राहुल गांधी से मिलने जा रहे हैं। इस दौरान मंत्रिमंडल और सिद्धू को लेकर चर्चा हो सकती है। कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को उपमुख्यमंत्री बना सकती है। बता दें कि शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना लिया गया था। उसके बाद उन्होंने गर्वनर वीपी सिंह बदनौर के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। उनके मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तारीख भी फाइनल हो गई है। कैप्टन 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कैप्टन अमरिदर सिंह शपथ ग्र्रहण समारोह राजभवन में करेंगे। मंत्रिमंडल में युवा और नए चेहरों को प्राथमिकता दी जा सकती है। बठिंडा से जीते मनप्रीत बादल का वित्तमंत्री बनना तय है। सीएलपी लीडर चरणजीत सिंह चन्नी, डॉ राजकुमार वेरका और अरुणा चौधरी को दलित चेहरों के रूप में कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।
कैप्टन की कैबिनेट के लिए 6 बार चुनाव जीत चुके पटियाला देहाती के विधायक ब्रह्मा मोहिदर का नाम सबसे आगे आ रहा हैं। राणा गुरजीत सिंह, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, साधु सिंह धर्मसोत, राकेश पांडे, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, ओपी सोनी, राणा केपी, अरुणा चौधरी का नाम भी चल रहा है। भले ही कैप्टन अमरिदर सिंह ने मंत्री बनने के लिए तीन बार विजेता होने का मानक तय किया है, लेकिन राहुल कोटे से आने वाले मंत्रियों के मामले में इस नियम को लचीला बनाया जाना तय है। माना जा रहा है कि राहुल कोटे से दूसरी बार चुनाव जीते यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिदर सिंह राजा वड़िंग, संगरूर से विजय इंदर सिंगला और पहली बार चुनाव जीत कर आए अमित विज का मंत्री बनना तय है। नवजोत सिंह सिद्धू उप मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन इस पर अंतिम मुहर राहुल गांधी की ही लगेगी। विस स्पीकर को लेकर पेंच फंसा है। सबसे सीनियर विधायक ब्रह्मा मोहिदरा हैं, उन्हें कैबिनेट में स्थान मिल सकता है। उनके बाद सबसे महत्वपूर्ण नाम डॉ. राजकुमार वेरका का है। जो कैप्टन के करीबी भी हैं। वेरका के स्पीकर बनने से अमृतसर में तीन मंत्री बनाने की टेंशन भी कैप्टन सरकार को नहीं रहेगी।