E9 News, नई दिल्लीः उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजों में भले ही भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल तक का इंतजार करने को कहा है। राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारा गठबंधन ही जीत रहा है। ऐसे एग्जिट पोल के नतीजे हमने बिहार चुनाव में भी देखें थे। हम कल बात करते हैं।’ वहीं समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल ने भी विधानसभा चुनाव में बहुमत को लेकर आश्वस्त दिेखे। यादव ने कहा,’ हम 100 फीसदी चुनाव जीत रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि मुझे जानकारी है कि दबाव के कारण टीवी चैनलों ने ओरिजनल एग्जिट पोल को कुछ दिन पहले बदल दिया है।’ वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने संकेत दिए हैं कि उत्तर प्रदेश चुनाव परिणामों मे यदि उन्हें या किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलता है तो वो किसी गैर बीजेपी पार्टी से हाथ मिलाने पर खुले दिमाग से विचार कर सकते हैं। ऐसे में ये देखना कल दिलचस्प होगा कि उत्तरप्रदेश में बीजेपी को सत्ता से दूर करने के लिएबाकी राजनीतिक दल भी बिहार विधानसभा चुनावों की तरह एकजुट होगें या नहीं।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका