November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले सेंसेक्स में 122 अंक की गिरावट

E9 News मुंबई: रिजर्व बैंक की चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा से पहले शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में सतर्कता का रख रहा और संवेदी सूचकांक 122 अंक नीचे लुढ़क गया। अमेरिका में कल कारोबार की समाप्ति गिरावट के साथ होने से आज एशियाई बाजारों में भी नरमी का रख रहा। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक आज शुरआती दौर में 121.94 अंक यानी 0.40 प्रतिशत गिरकर 29,852.30 अंक पर रहा। एफएमसीजी, बैंकिंग, स्वास्थ्य देखभाल, धातु और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 38.25 अंक यानी 0.42 प्रतिशत गिरकर 9,225.90 अंक रहा।शेयर ब्रोकरों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में नरमी का रख रहा। अमेरिका के फेडरल रिजर्व बैंक की समीक्षा बैठक के ब्यौरे में संकेत दिया गया है कि केन्द्रीय बैंक मौद्रिक नीति में सख्ती लायेगा। इधर, रिजर्व बैंक की चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा को देखते हुये सतर्कता का रख रहा।हालांकि, बाजार में कुल मिलाकर गिरावट के रख के बावजूद बजाज आटो, इनफोसिस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, गेल, एनटीपीसी और कुछ अन्य शेयरों में 1.55 प्रतिशत तक तेजी दर्ज की गई। रिलायंस भी 0.71 प्रतिशत उंचा रहकर 1,424.95 रपये पर रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.40 प्रतिशत, हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.49 प्रतिशत नीचे रहे। शंघाई कंपोजिट सूचकांक हालांकि, मामूली उंचा रहा। अमेरिका का डाउ जोंस इडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक कल 0.20 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।