November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

लंदन हमला: कई जगहों पर छापेमारी, 7 लोग अरेस्ट

E9 News, लंदनः लंदन में संसद के पास हमले के बाद ब्रिटेन पुलिस ने देर रात कई जगहों पर छापा मारकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इसमें 7 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। आतंकवाद निरोधी प्रमुख मार्क रॉले ने कहा कि पीड़ित अलग-अलग देशों से हैं। उन्होंने कहा कि घायलों में सात लोग अब भी हॉस्पिटल में हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। ब्रिटेन में बुधवार को संसद पर हमले से हमलावर ने फ्रांस के नीस शहर में हुए ट्रक हमले को दोहराने की कोशिश की। जुलाई 2016 में नीस में ट्रक सवार हमलावर ने 84 लोगों को कुचल डाला था। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में गुरुवार को संसद के बाहर हुये हमले में पांच लोगों की मौत हो गयी है और 40 अन्य घायल हो गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वह इस हमले से बेहद दुखी है। हमले के शिकार लोगों के लिए संवेदना जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम उनके व उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि इस मुश्किल घड़ी में आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत ब्रिटिश सरकार के साथ खड़ा है।
वहीं पुलिस ने बताया कि हमलावर ने पहले संसद से थोड़ी ही दूर पर स्थित वेस्टमिंस्टर पुल पर पैदल चल रहे लोगों को कार से कुचलना शुरू कर दिया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और उसके बाद हमलावर ने संसद के समीप पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया। बाद में हमलावर भी मारा गया। पुलिस इसे आतंकवादी घटना मान रही है। वहीं लंदन हमले के बाद बुधवार देर रात को एफिल टावर की लाइट को बंद किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर कहा है कि भारत वेस्टमिंस्टर आतंकी हमले की कड़ी निन्दा करता है और लोगों की मौत पर शोक प्रकट करता है। लोकतांत्रिक और सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है।