E9 News, लखनऊः लखनऊ में पुलिस और एक आतंकवादी के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंज इलाके के हाजी कॉलोनी में एक आतंकी जिसका नाम सैफुल्ला बताया जा रहा है, छिपकर फायरिंग कर रहा है। मौके पर यूपी पुलिस के अलावा एटीएस की टीम पहुंच गई है। यूपी पुलिस के ट्वीट के मुताबिक आतंकी को घेर लिया गया है और ऑपरेशन जारी है। आतंकी ने खुद को एक कमरे में बंद कर रखा है जहां से वह लगातारा फायरिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम 4 बजे से फायरिंग हो रही है। खबर है कि संदिग्ध के पास लोडेड पिस्टल है। कहा जा रहा है कि आंसू गैस का उपयोग किया जा रहा है। उसका नाम सैफुल्लाह है।
बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम एक ऑपरेशन पर थी इसी दौरान संदिग्ध के बारे में इनपुट मिला। जैसे ही पुलिस ठाकुरगंज इलाके में पहुंची आतंकी ने गोलीबारी शुरू कर दी। यूपी पुलिस के आईजी एटीएस के मुताबिक संदिग्ध आतंकी आईएसआई का एजेंट हो सकता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस पूरे ऑपरेशन की अगुवाई एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी कर रहे हैं। डीजीपी जावीद अहमद भी पूरे ऑपरेशन पर नजर रखे हुए हैं। एटीएस कमांडो को एटीएस के आईजी असीम अरुण लीड कर रहे हैं। मौके पर एटीएस सहित उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं।
आपको बता दें कि ठाकुरगंज राजधानी का बेहद घना इलाका है। ठाकुरगंज में मुठभेड़ की खबर फैलने से चारों तरफ दहशत का माहौल है।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला