E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) हजरत निजामुद्दीन दरगाह के पाकिस्तान में लापता हुए दो मौलवी आसिफ निजामी और नजीम निजामी कराची पहुंच गए हैं और 20 मार्च को भारत लौट जाएंगे। पाकिस्तानी न्यूज चैनल दुनिया न्यूज ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि इन दोनों मौलवियों के पाकिस्तान में गायब होने के बाद भारत ने पाकिस्तान से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया था। इस बीच आमिर निजमी के बेटे आसिफ निजमी ने बताया कि हमारी उनसे बात नहीं हुई है। भारत सरकार का भी फोन आया था। हम सबका शुक्रिया करते हैं। पहले फोन बंद आ रहा था अब घंटी जा रही है। जल्द ही उनसे बात हो जाएगी। इससे पहले ऐसी खबरें थी कि दोनों मौलवी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की हिरासत में हैं। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने आसिफ निजामी और नजीम निजामी को हिरासत में रखा है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत