E9 News, नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में भी गूंजा। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में बंद हो रही मीट की दुकानों का मुद्दा उठाते हुए सरकार से सवाल किया। ओवैसी ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या सरकार सच में भैंस के मीट के एक्सपोर्ट को प्रमोट करना चाहती या फिर इस पर बैन लगाना चाहती? क्योंकि यूपी में जो वर्तमान माहौल हैं, उसमें कई भैंस के मीट की एक्सपोर्ट यूनिटों को बंद किया जा रहा है। इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कार्रवाई सिर्फ अवैध बूचड़खानों पर हो रही है। इससे पहले यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि कार्रवाई सिर्फ अवैध बूचड़खानों पर हो रही है, जिनके पास लाइसेंस है उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि चिकन और अंडे की दुकानों पर कार्रवाई नहीं है. केवल व्यवस्था सुचारू रुप से चले इसके लिए कार्रवाई की जा रही है। वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि अवैध दुकानों के खिलाफ जरूर कार्रवाई हो, लेकिन जिनके पास लाइसेंस है, उन्हें बेवजह परेशान नहीं किया जाए।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका