November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

लोगों की सरकार लोगों के द्धारः सिद्धू

E9 News, जालंधर (दविंदर चीमा/अदिति सिंह) स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को स्थानीय रमांडा होटल में पहुंचे। सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का हल करना है। उन्होंने कहा कि वह सभी कांग्रेसी एमएलए, कौंसलरों व लोगों से उम्मीद करते हैं कि पार्टीबाजी से ऊपर उठकर मिलजुल कर विकास कार्य करवाए जाएंगे।
उन्होंने प्रेसवार्ता में संवाददाताओं के बातचीत करने से पहले अपने विधायकों को उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। इस मौके पर परगट सिंह, चौ. सुरिंदर सिंह, जूनियर हैनरी, सुशील रिंकू, राजिन्दर बेरी ने स्थानीय निकाय मंत्री सिद्धू को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। जिसके बाद सिद्धू ने इनकी बात सुन सभी समस्याओं का जल्द निपटारा करने की बात कही ओर साथ में ही अपनी आगामी योजनाओं का भी जिक्र किया। प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि
1. पानी और सीवरेज के बिल लोग किश्तों में करवाएं जमा।
2. जहां भी कोई उद्घाटन होगा वहां बकायदा बोर्ड लगाया जाएगा जिस पर ठेकेदार का मोबाइल नं. तथा काम में बरती गई सामग्री का ब्यौरा होगा।
3. अब हर नगर निगम का आडिट करवाया जाएगा।
4. हर काम के लिए संबंधित अफसर जवाबदेयी होगा।
5. जन्म और मृत्यु के सर्टीफिकेट बनवाने के लिए लोगों को न तो रिश्वत देनी पड़ेगी और न ही दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ेंगे।