E9 News, जालंधरः स्थानीय पुराने अमृतसर रोड पर वन विभाग की ओर से सडक़ के दोनों साईडों पर लगाए गए पौधों की हालत खस्ता बनी हुई है। एंगल में लगाए गए पौधे सही रख-रखाव के अभाव में सूख चुके हैं। पौधों में वन विभाग की टीम पानी नहीं डालती है जिससे पौधे सूख गए हैं। ये पौधे वातावरण संरक्षण के लिए लगाए गए थे ताकि लगातार प्रदूषित हो रहा वातावरण सुरक्षित रह सके। पौधे सूख कर गिर चुके हैं और अब वहां पर केवल मिट्टी के ढेर ही बाकी रह गए हैं। नगर निगम प्रबंधन इस ओर ध्यान दे ताकि पौधे सही हालत में रहे और अच्छी तरह फले-फूले और जनता को साफ हवा मिले।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही