November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

वहीं किसान मरे जिन्होंने चाटी सब्सिडीः बीजेपी विधायक

E9 News, नई दिल्ली: मध्‍य प्रदेश के एक भाजपा विधायक ने आत्‍महत्‍या करने वाले किसानों पर आपत्तिजनक बयान दिया है। विधायक रामेश्‍वर शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मरे वो किसान हैं जो काम कम और सब्सिडी चाटने का व्‍यापार ज्‍यादा करते हैं। वे भोपाल की हुजूर सीट से विधायक हैं। पहली बार नहीं है कि उन्‍होंने इस तरह का आपत्तिजनक बयान दिया है। इससे पहले भी कई बार वे अपने बयानों के चलते विवादों में रहे हैं।
दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान विधायक रामेश्‍वर शर्मा ने कहा कि हमने अच्छे-अच्छे पैसे वालों को मरते देखा है, लेकिन ऑरिजिनल किसान को आज भी लड़ते देखा है पर मरते नहीं देखा। मरे वे किसान हैं जो किसानी कम बल्कि सब्सिडी चाटने का व्यापार ज्यादा करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मरे वे लोग हैं जिन्होंने किसानी को बदनाम किया है। उन्होंने सोच लिया कि मेरी खेती है, मैं एक एकड़ जमीन पर 50 क्विंटल गेहूं उगाऊंगा। तू तो क्या, भगवान भी आ जाए तो नहीं उगा सकता भाई। हम लोग किसान हैं, नहीं उगा सकते लेकिन तुम लोगों ने एग्रिकल्चर को भी बदनाम किया है। गौरतलब है कि रामेश्‍वर शर्मा इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। भाजपा विधायक ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने पर कहा था कि अरविन्द केजरीवाल, संजय निरुपम जो कह रहे हैं उससे तो यही लगता है कि अपने मा-बाप की सुहाग रात का वीडियो देखकर अपने बाप पर भरोसा करेंगे। भाजपा नेता के इस बयानों से राजनीति गरमा गई थी।