November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

विकिलीक्स पर आरोप तय करने की तैयारी में अमेरिका

E9 News,वाशिंगटन: अमेरिका गोपनीय सरकारी दस्तावेजों को उजागर करने को लेकर विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे समेत पूरे समूह के खिलाफ आरोप तय करने की तैयारी में है। अमेरिकी अभियोजक इस पर गंभीरता से विचार-विमर्श कर रहे हैं। सीएनएन ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि अधिकारी असांजे की गिरफ्तारी की मांग भी करेंगे। वहीं, वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, अभियोजक विकिलीक्स के सदस्यों के खिलाफ आरोप लगाने पर विचार कर रहे हैं। इसके पहले ओबामा प्रशासन में न्याय विभाग ने ऐसा करने से मना कर दिया था। अखबार ने बताया कि विकिलीक्स पर साजिश रचने, सरकारी संपत्ति की चोरी और गोपनीयता कानून के उल्लंघन समेत कई आरोप लगाए जाने की संभावना है। हालांकि इसके लिए न्याय विभाग के शीर्ष रैंक के अधिकारियों की स्वीकृति अनिवार्य होगी। यह कदम ऐसे समय उठाया गया जब विकिलीक्स ने पिछले माह सीआईए के साइबर जासूसी से जुड़े करीब आठ हजार दस्तावेज जारी किए। सीआईए के निदेशक माइक पांपिओ ने समूह की तीखी निंदा की और इसे अमेरिकी सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया।