November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

वित्त मंत्री साजिश रचें और मैं डिफेंड भी न करूं

E9 News, शिमला (कीर्ति कौशल) : केंद्र सरकार का वित्त मंत्री मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहा हो तो क्या मैं डिफेंड भी न करूं, क्या मेरे हाथ नहीं हैं, यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हरोली उत्सव के दौरान पत्रकारों से कही। प्रधानमंत्री द्वारा परिवर्तन रैली में कसे गए तंज का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपना पक्ष रख रहा हूं, कोई गुनाह नहीं कर रहा। धूमल व उनके पुत्र मेरे विरुद्ध झूठे मामले दर्ज करवा रहे हैं। मुझे कानून व जनता की अदालत पर पूरा विश्वास है, इनके खिलाफ लड़ाई अंत तक जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री की शिमला रैली पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आए और चले गए। इस रैली में कुछ भी विशेष नहीं था। शायद प्रधानमंत्री शिमला के स्थानीय भाजपा नेताओं को पसंद नहीं करते हैं, जो ऐतिहासिक रिज से प्रदेश के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं कर सके। प्रधानमंत्री प्रदेशवासियों को जुमलों की घुट्टी पिलाकर चले गए। प्रदेशवासियों ने प्रधानमंत्री के इस दौरे से काफी उम्मीदें लगा रखी थीं, लेकिन पीएम का यह दौरा प्रदेशवासियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। पीएम प्रदेशावासियों को मीठी गोली देकर चले गए। प्रदेश सरकार की ओर से पीएम के दौरे में हर संभव मदद दी गई है। भाजपा नेताओं का काम सिर्फ आलोचना करना रह गया है, उनकी बातों को कोई अब गंभीरता से नहीं लेता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने तीन वर्ष का अनुबंध कार्यकाल व युवाओं को बेरोजगारी भत्ते जैसे बड़े जनहितैषी फैसले लिए हैं, जिन्हें अमलीजामा पहनाया जा रहा है। कांग्रेस सरकार एक सकारात्मक सोच के साथ प्रदेश की जनता के साथ है। आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता के आशीर्वाद के साथ कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी। प्रदेश की जनता भाजपा के जुमलों को अच्छी प्रकार से समझ चुकी है।  हरोली उत्सव पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि ऐसे उत्सवों से क्षेत्र में भाईचारा व सौहार्द बढ़ता है। ऐसे मेलों का आयोजन जरूर होना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर हरोली में डिग्री कालेज खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही हरोली महोत्सव को भी जिला स्तरीय करने का ऐलान किया।