November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

विधायक के इस्तीफे से घबराई सरकार, बदला लाहौल स्पीति का डीसी

E9 News शिमला: जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति से कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर के इस्तीफे देने की चेतवानी के बाद सरकार हरकत में आई है। सरकार ने लाहौल-स्पीति के डीसी विवेक भाटिया को बदल दिया है। इसके स्थान पर सरकार ने देवा सिंह नेगी को वहां का नया डीसी बनाया है। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। रवि ठाकुर पिछले कुछ समय से अफशाही के नकारात्मक रुख के चलते नाराज चल रहे थे। रविवार को उनकी बात सार्वजनिक रूप से उजागर हुई थी और विधायक पद से इस्तीफा देने की घोषणा भी कर दी। इसके बाद सरकार तुरंत हरकत में आई और डैमेज कंट्रोल में जुट गई। इसके बाद सोमवार को सरकार ने लाहौल-स्पीति के डीसी विवेक भाटिया को बदल कर उन्हें शिमला में निदेशक भू-व्यवस्था में लगा दिया गया। वहीं इस पद पर तैनात देवा सिंह नेगी को लाहौल-स्पीति का नया डीसी बनाया गया। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि सरकार के इस ताजे कदम से वे संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों से लाहौल-स्पिति में रुके पड़े कार्यों को अब गति मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सीएम ने लाहौल और स्पीति में जो घोषणाएं की हैं, वे भी अभी तक पूरी नहीं हुई है और अब उनके पूरा होने की संभावना है और मुख्य सचिव को उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना चाहिए। ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार को वहां पर विकास कार्यों में तेजी लानी चाहिए, क्योंकि वहां पर कार्य करने का सीजन भी कम होता है। उन्होंने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह ने तो त्वरित कार्रवाई की है, उसके लिए वे उनके आभारी हैं और अब लगता है कि वहां पर विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सीएम के शिमला आने पर वे उनसे मिलेंगे।