E9 News, मुंबई (ब्यूरो) 70 वर्षीय अभिनेता विनोद खन्ना के निधन की अफवाह से सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों में निराशा की लहर दौड़ गई। इस खबर में कितनी सच्चाई है ये पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन कई लोगों ने उनके निधन की खबर को सोशल मीडिया पर प्रकाशित किया जबकि कई लोग इस जानकारी के प्रमाणित होने की बात कहते रहे। इन सभी अफवाहों से दिनभर सोशल मीडिया पर विनोद खन्ना टे्रंड करता रहा। ये अफवाहें ऐसे समय में आई है जब एक दिन पूर्व उनकी एक बीमारी वाली फोटो वायरल हो गई थी। जबकि कई लोग इस जानकारी के प्रमाणित होने की बात कहते रहे। इन सभी अफवाहों से दिनभर सोशल मीडिया पर विनोद खन्ना टे्रंड करता रहा। ये अफवाहें ऐसे समय में आई है जब एक दिन पूर्व उनकी एक बीमारी वाली फोटो वायरल हो गई थी।
इसके अलावा फिल्म उद्योग से जुड़े कई लोगों ने विनोद खन्ना की बीमारी को लेकर चिंता जताई। खबर मिली कि अभिनेता सलमान खान ने रात में ही अस्पताल जाकर विनोद खन्ना की तबियत के बारें में पता किया। जबकि उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा कि अजीब बात ये नहीं कि हमारे करीबी और प्रिय और सहकर्मी गुजर जाते है, लेकिन क्या ये हमें बाध्य नहीं करता हमें दिर्घायु होने पर खुद से सवाल करना चाहिए।
Search for the Truth
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
डॉ. लकड़ावाला की चेतावनी, इमान को UAE ले जाने गलत
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे