November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

शराबबंदी कानून का क्रियान्वयन बीते हुए कल को दोहरायेगाः नीतिश कुमार

E9 News, पटनाः माह में 25 हजार से अधिक लोगों को जेल में डालने के बाद अब सरकारी कर्मचारियों के शराब पीने को लेकर एक नया फ़रमान जारी किया है। इसके तहत सरकार का अधिकारी या कर्मचारी अगर राज्य या राज्य के बाहर शराब पीते पकड़ा जाता है तो उनपर संशोधित क़ानून के अंतर्गत कड़ी विभागीय कारवाई की जाएगी। ये क़ानून राज्य में काम करनेवाले यूपीएससी अधिकारियों पर भी लागू होगा और राज्य से बाहर काम करनेवाले बिहार काडर के अधिकारियों पर भी। सरकार के इस फ़ैसले को विपक्षी दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वृष्णि पटेल ने हास्यास्पद और अव्यवहारिक बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 के दशक में जनसंख्या नियंत्रण के लिए अच्छा क़ानून बनाया था, लेकिन वो व्यवहारिक नहीं था, और शराबबंदी क़ानून का क्रियान्वयन भी बीते हुए कल को दुहरायेगा।