November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

शराबबंदी को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, बच्चों संग लगाया 2 किलोमीटर लंबा जाम

E9 News जयपुर: शराबबंदी को लेकर प्रदेश में कई सगंठन अपने आंदोलन चला रहे हैं और अक्सर इस तरह के आंदोलन मे जो महिलांए शामिल होती हैं, वह ग्रामीण परिवेश की होती हैं। लेकिन आज जयपुर के पॉश इलाके की महिलाओं ने अपने क्षेत्र में शराब की दुकान का विरोध करते हुए टोंक रोड जाम करते हुए पास नगर निगम के सामने जमकर प्रदर्शन किया। इस आंदोलन के दौरान महिलांए अपने बच्चों को भी साथ लेकर आई। पहले तो इन्होंने दुकान के बाहर नारेबाजी की और जब कुछ होता हुआ नहीं दिखा, तो महिलांए गुस्से में आ गई ओर उन्होने टोंक रोड पर ट्रेफिक जाम कर दिया। सूरज के सितम से धधक रही धरती, गर्म हवाओं से जनजीवन प्रभावित महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए टोंक रोड पर शराब की दुकान के विरोध में जमकर नारे लगाए। जैसे ही ट्रैफिक रुका तो जयपुर में करीब 2 किमी लंबा जाम लग गया। जाम देख पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझा कर जाम खुलवाया। खास बात यह थी कि ये ​सभी महिलांए पॉश इलाकों मे रहने वाली थी और अपने साथ छोटे बच्चों को भी लेकर आयी थीं। कॉलोनी के बाहर खुली शारब की दुकान से हो रही परेशानियों के चलतें महिलाओं ने यह कदम उठाया। महिलाओं का आरोप है कि इस दुकान के बाहर ही आकर लोग शराब का सेवन करते हैं और रोजाना यहां झगडे होते है। जिससे महिलाओं का बाहर निकलना भी दूभर हो गया है।