E9 News देहरादून: प्रदेश में एक तरफ जहां महिलाएं शराब के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं वहीं, दूसरी तरफ शराब माफिया नए-नए तरीकों से शराब की सप्लाई कर रहे हैं। ताजा मामला है बुधवार देर रात का। सूबे की राजधानी में एक एम्बुलेंस घंटों सड़क पर घूमती रही। देहरादून की धारा चौकी के पास इस एम्बुलेंस को रोका गया था मामला कुछ और ही था। दरअसल, उत्तराखंड में अब हाईटेक तरीके से शराब की सप्लाई हो रही है। हरियाणा के सोनीपत नंबर की एक एम्बुलेंस में शराब माफिया शराब सप्लाई कर रहे रहे थे। पुलिस ने जब इस गाड़ी को पकड़ा तो इनके पास से 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा कि शराब कहां ले जाई जा रही थी।
Search for the Truth
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है