E9 News,सोलन,(कीर्ति) शहर में रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले लोगों पर नगर परिषद ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । इस दौरान कमेटी की निरीक्षण टीम ने बाइपास पर लगी रेहड़ी-फड़ी का औचक निरीक्षण किया व रेहड़ीधारकों के लाइसेंस की जांच की गई। गौर रहे कि शहर में कई ऐसे रेहड़ीधारक है, जिन्होंने अपनी रेहडि़यों की सबलेटिंंग की है और उन्हें किराए पर चढ़ा कर मोटा मुनाफ़ा वसूल रहे है यही नहीं कुछ रेहड़ीयां तो रसूकदार लोगों की भी है जिनके नाम पर एक से ज़्यादा लाईसेंस है | इस मौके पर मनोनीत पार्षद अमन सेठी ने बताया कि औचक निरीक्षण में कमेटी को मौके कुछ रेहडि़या सबलेटिंग की मिली है, जिसके बाद नगर परिषद द्वारा सबलेटिंग करने वाले इन रेहड़ीधारकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसी रेहडि़यों के लाइसेंसों को नगर परिषद द्वारा जल्द ही रद्द करेगी । उन्होंने बताया की कुछ रेहड़ियों के पास लाईसेंस नहीं थे उन रेहड़ियों को बंद करवाया जा रहा है | वाले दिनों में भी नगर परिषद की यह कार्रवाई शहर में जारी रहेगी।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी