November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

‘शिक्षा में सुधार लाना सरकार की पहली प्राथमिकता’-मौर्य

E9 News लखनऊ: राजघानी में मान्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित 9वें अन्तरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन कहा कि सरकार की पहली प्रथमिकता शिक्षा में सुधार लाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार यूपी को हर क्षेत्र में पहले पायदान पर लाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे एक कच्चे घड़े की तरह होते हैं, उनको जैसा आकार दिया जाएगा वे वैसे ही बनेंगे। इसलिए इनके अंदर अच्छे गुण डालना बड़े लोगों की जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस समय सरकार की पहली प्राथमिकता है शिक्षा में सुधार लाना। बच्चे देश के भविष्य हैं और यदि उनके भविष्य निर्माण में कहीं रुकावट आती है, तो उसे दूर करने के लिए कड़े कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार सूबे को हर क्षेत्र को नम्बर वन बनाने के लिए प्रयास करेगी। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता से सुख प्राप्त करना किसी और का सपना हो सकता है, हमारा सपना सेवा भाव है और इसी के द्वारा हम पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करते हुए प्रदेश का सर्वांगीण विकास करेंगे। इस बाल फिल्म महोत्सव में 102 देशों की लगभग 500 चुनिंदा शैक्षिक बाल फिल्में प्रदर्शित की जा रही है। निश्चय ही इनसे बच्चों के चारित्रिक व नैतिक निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य ने इस अवसर पर प्रदर्शित स्वच्छ भारत, कैशलेस ट्रांजेक्शन, यातायात, सुरक्षा, बच्चों के लिए मानवाधिकार आदि पर बनी डाक्यूमेन्ट्री फिल्मों की सरहाना भी की।