E9 News,शिमला (ब्यूरो) महानगरों की तर्ज पर पहाड़ों की रानी शिमला में भी अब मुफ्त इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। नगर निगम जल्द शिमला शहर में मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा देने जा रहा है। अब लोग रिज मैदान और मालरोड पर घूमते हुए मुफ्त में फेसबुक और व्हाट्सएप का आनंद उठा सकेंगे।शिमला नगर निगम शहर को तीन चरणों में वाई-फाई से लेस करेगा। शहर के रिज मैदान, माल रोड, लोअर बाजार में उपभोक्ता आधे घंटे तक मुफ्त में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। 30 मिनट के बाद उन्हें भुगतान करना पड़ेगा। फ्री वाई-फाई के लिए यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा और लॉगइन करते ही एक एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट चलने लगेगा। इस सेवा का दुरूपयोग न हो इसलिए यूजर को अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत कराना होगा। शिमला नगर निगम के महापौर संजय चौहान का कहना है कि शहर में फ्री वाई-फाई सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जल्द टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने ये भी बताया कि आधे घंटे तक मुफ्त इंटरनेट का इस्तेमाल करने के बाद उपभोक्ताओं को इंटरनेट प्लान के टैरिफ के हिसाब से भुगतान करना होगा।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत