E9 News शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भोरंज उपचुनाव में कांग्रेस की हार पर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठन की कमजोरी व निष्क्रियता के कारण ही कांग्रेस को उपचुनाव में हार मिली है। अपने विधानसभा क्षेत्र शिमला (ग्रामीण) में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए वीरभद्र सिंह ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि संगठन की कमजोरी के कारण उपचुनाव में पार्टी को हार मिली है। ऐसे में उनका निशाना सीधे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू की कार्यशैली पर माना जा रहा है। वीरभद्र सिंह के इस बयान के बाद पार्टी में अंदरूनी खींचतान और बढ़ने के आसार हैं। वहीं, पीसीसी चीफ सुखविंद्र सिंह ने मंत्री जीएस बाली की रैली में उनकी तारीफ के कसीदे पढ़े हैं। फिलहाल भोरंज उपचुनाव को लेकर सीएम ने बयान देकर सियासी तूफान खड़ा किया है। यहां बता दें कि कांग्रेस ने पहले भोरंज में प्रेम कौशल को टिकट दिया था, लेकिन ऐन समय पर पार्टी ने कौशल का टिकट काटकर महिला प्रत्याशी प्रोमिला देवी को मैदान में उतारा। कांग्रेस भोरंज उपचुनाव आठ हजार से अधिक मतों से हारी है। यहां से पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक आईडी धीमान के बेटे डॉ. अनिल धीमान ने चुनाव में विजयश्री हासिल की है। ये सीट आईडी धीमान के निधन के कारण खाली हुई थी। हालांकि ये पहले से ही माना जा रहा था कि भोरंज भाजपा की परंपरागत सीट है और यहां कांग्रेस के लिए मोर्चा फतह करना आसान नहीं होगा।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी