E9 News नयी दिल्ली: केन्द्र ने सतलुज-यमुना सम्पर्क नहर मुद्दे के समाधान के लिए पंजाब और हरियाणा के सचिवों और केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय के सचिव सहित सभी सम्बद्ध पक्षों की 20 अप्रैल को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने केन्द्र सरकार की ओर से न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ को आज इस बात से अवगत कराया। इस पीठ में न्यायमूर्ति अमिताव रॉय भी शामिल हैं। श्री कुमार ने कहा,“ हम इस मामले का समाधान ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि 20 अप्रैल को उच्चस्तरीय बैठक में इस मामले का समाधान कर लिया जाएगा।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका