November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

सभी राज्यों में सोने के गहनों पर लगेगी एक समान ड्यूटी

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 1 जुलाई से लागू हो रहा है। इसके लागू होने पर ग्राहकों के हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिसके लागू होने के बाद पूरे देश में एक समान कीमत पर सोने के गहने मिलेंगे और गहने पर टैक्स की दर 3-4 फीसदी के बीच रह सकेगी यानी सोने के गहने के लिए अलग टैक्स स्लैब रखा जाएगा। बड़ी मात्रा में सोने के गहने खरीदने वाले अक्सर ये हिसाब लगाते हैं कि खरीदारी कहां से की जाए और कहां ये सस्ता होगा, लेकिन पहली जुलाई के बाद यानी जीएसटी लागू होने के साथ ही कम से कम इस झंझट से छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि इसके तहत सभी राज्यों में सोने के गहने पर एक समान ड्यूटी लगेगी। दरअसल अभी सोने के गहने पर केंद्र सरकार 1 फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाती है जो पूरे देश में एक समान होता है, लेकिन हर राज्य सरकार अलग-अलग वैट लगाती है। मसलन दिल्ली में 1 फीसदी, तो केरल में 5 फीसदी, महाराष्ट्र में 1.2 फीसदी। ऐसे में हर राज्य में ज्वेलरी के दाम अलग-अलग हो जाते हैं। जीएसटी के तहत एक समान टैक्स तो लगेगा ही लेकिन सबसे अहम बात ये है कि ये दर 3-4 फीसदी के बीच हो सकती है। मान लीजिए कि ये 3 फीसदी होगा तो दिल्ली में ज्वेलरी 1 फीसदी महंगी हो जाएगी जबकि केरल में 2 फीसदी सस्ती हो जाएगी।