November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा, ‘आतंकवादी हैं PM मोदी और अमित शाह’

 E9 News, लखनऊः 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान पूरा हुआ। प्रदेश चुनाव के 4 चरणों की वोटिंग अभी बची हुई है। जैसे-जैसे मतदान आगे के चरणों की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे UP का राजनैतिक पारा और चढ़ता जा रहा है। भाषणों और बयानबाजियों के बीच अलग-अलग पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं और एक से बढ़कर एक विवादास्पद बयान देने में लगे हैं। इसी क्रम में ताजा नाम समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी का है। राजेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘आतंकवादी’ कहा है। चौधरी ने आरोप लगाया है कि PM मोदी और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही ‘आतंकवादी’ है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र ने कहा कि मोदी और शाह, दोनों ही देश में आतंक फैलाना चाहते हैं। राजेंद्र के शब्दों में, ‘यह बात मैं आप लोगों के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), भारतीय जनता पार्टी (BJP)और उनके जो राजनैतिक आका हैं प्रधानमंत्री जी, उनतक पहुंचाना चाहता हूं।’ इसके बाद राजेंद्र ने अमित शाह का भी जिक्र किया, लेकिन गलती से वह उन्हें 2-3 बार अमित शाह की जगह ‘अमित मोदी’ कह गए। उन्होंने कहा, ‘अमित मोदी जी का तो कोई मतलब ही नहीं है। ऐसे ही, उनकी कोई ज्यादा भूमिका ही नहीं है। उनको तो बता दिया है कि ऐसे-ऐसे बोलते रहो। वह जाकर धमकाने लगते हैं। कई जगह तो उनके कार्यकर्ता ही डर गए मंच पर, इतनी जोर-जोर से धमकाते हैं। उन्हें यह समझ नहीं आता कि धमका किसे रहे हैं?’ बाद में ध्यान दिलाए जाने पर राजेंद्र ने अपनी गलती सुधारते हुए अमित शाह का सही नाम लिया। PM मोदी और शाह पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए राजेंद्र ने कहा, ‘ये मतदाताओं को दहशत में लेना चाहते हैं, डर पैदा करना चाहते हैं। ये दोनों आतंवादी हैं- नरेंद्र मोदी और अमित शाह, दोनों आतंक पैदा कर रहे हैं लोकतंत्र में। राजनैतिक वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं दोनों। उत्तर प्रदेश की जनता इस अपमान का बदला ले रही है। उत्तर प्रदेश को बदनाम करने की इनकी कोशिश है।’ राजेंद्र ने कहा कि BJP उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बिहार से भी बुरा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, ‘ बिहार से भी बुरी गति इनकी (BJP) यहां होने वाली है।