November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

समुद्र मार्ग से पाक की घुसपैठ, अलर्ट जारी

E9 News, भुज: समुद्री मार्ग से पाकिस्तान के एक नागरिक द्वारा घुसपैठ करने की आशंका की केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद गुजरात के कच्छ जिले की पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। कच्छ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ए के जडेजा ने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जानकारी साझा की थी कि कम से कम दो नौकाएं जिले के पश्चिमी तट पर जखाउ बंदरगाह पर पहुंच सकती हैं जिनमें से एक पर पाकिस्तानी नागरिक सवार है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को कुछ जानकारी मिली और उन्होंने कल रात इसे कच्छ पुलिस के साथ साझा किया, उसके अनुसार एक नौका आंध्र प्रदेश के एक बंदरगाह से जखाउ के पास अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) की ओर बढ़ गई थी। जडेजा ने कहा, ‘उच्च समुद्री क्षेत्र में जखाउ के पास पहुंचने पर एक पाकिस्तानी नागरिक सवार हुआ और वे जखाउ की ओर बढ़ गए। वह पाकिस्तान से एक और नौका से आया था।’ उन्होंने कहा, ‘‘दो नौकाएं हैं जो जखाउ बंदरगाह पर पहुंच सकती हैं। हमें कल रात यह जानकारी दी गई।’  हो सकता है कि पाकिस्तानी नागरिक जखाउ पहुंचने के बाद सड़क रास्ते से कच्छ के पूर्वी हिस्से में आदिपुर की ओर बढ़ गये हों। आईजी ने कहा, ‘इस जानकारी के आधार पर हमने कल रात जिला पुलिस बल को चौकन्ना किया और उन्हें पश्चिम की ओर से आ रहे प्रत्येक वाहन की सघन तलाशी लेने का आदेश दिया।’ उन्होंने कहा, ‘हमने आदिपुर और उसके आसपास होटलों और गेस्ट-हाउसों मेंं जांच शुरू कर दी है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’