November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

सरकारी उपक्रम चला सकते है निकट भविष्य में शराब के ठेके

E9 News, सोलन (कीर्ति) सोलन में शराब के ठेकों की नीलामी दूसरी बार आयोजित की गई लेकिन दूसरी बारी में भी ठेकेदार बोली लगाने नहीं पहुंचे | सूत्रों की माने तो ठेकेदारों का कहना है की सोलन में शराब बेचने का व्यवसाय घाटे का सौदा हो चला है क्योकि प्रदेश सरकार ने ठेकों का न्यूनतम मूल्य ही बहुत ज़्यादा रख दिया है जिसे पूरा करना ठेकेदारों को टेड़ी खीर लग रहा है | सनद रहे कि अगर इसी तरह का रवैया अगर ठेकेदार अपनाते है तो जो करोड़ों रूपये का राजस्व प्रदेश सरकार ठेकेदारों से कमाती है उस पर विराम लग सकता है |  वहीँ के के शर्मा अतिरिक्त आयुक्त आबकारी एवम कराधान ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा की प्रदेश सरकार अपना राजस्व किसी भी सूरत में कम करने वाली नहीं है और अगर ठेकेदार ठेकों की बोली में नहीं आते है तो प्रदेश सरकार के कई उपक्रम है जिनके माध्यम से प्रदेश में शराब के ठेके चला सकती है |