November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

सरकारी एजेंसियों ने हरियाणा में 1.50 लाख टन गेहूं खरीदी

E9 News, चंडीगढ़: सरकारी एजेंसियों ने चालू रबी विपणन सत्र के दौरान 1.50 लाख टन गेहूं की खरीद की है। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा की मंडियों में गेहूं आना शुरू हो गया है।  मंडियों में आए कुल 1,50,462 टन गेहूं में से पांच सरकारी एजेंसियों ने 1,50,447 टन गेहूं की खरीद ली है। विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई खरीद का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला विभाग ने 36,942 टन गेहूं की खरीद की है जबकि हरियाणा प्रदेश सहकारी आपूर्ति एवं विपणन महासंघ लिमिटेड (हाफेड) ने 44,855 टन गेहूं की खरीद की है। उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 21,596 टन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॅापरेशन ने 378 टन जबकि हरियाणा वेयरहाउसिंग कापरेरेशन ने 46,676 टन गेहूं की खरीद की।