November 16, 2024

E9 News

Search for the Truth

सरकार का ऑपरेशन कालाधन शुरू, 300 फर्जी कंपनियों पर ED के छापे

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) देशभर में छापेमारी कर रहा है. खबर है कि अधिकारी एक साथ 300 फर्जी कंपनियों के ठिकानों पर काले धन को लेकर छानबीन कर रहे हैं. अभी तक 16 राज्यों के करीब 100 ठिकानों पर छापेमारी की बात सामने आ रही है. ईडी के सैकड़ों अधिकारी कोलकाता, दिल्ली, बेंगलूरु, मुंबई, चंडीगढ, पटना, हैदराबाद, चेन्नै, कोच्चि आदि में जारी छापेमारी अभियान में जुटे हैं. छापेमारी में ईडी ने विश्वज्योति रीयल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद और अन्य कंपनियों की 3.04 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. इन पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की गई है.
नोटबंदी के बाद पैसे खपाने के लिए फर्जी कंपनियां बनाई गईं. अधिकारियों को शक है कि इन कंपनियों के जरिए पैसा विदेश भेजा गया है. अब तक के छापे में अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हो चुके हैं और कई सौ करोड़ के लेनदेन का ब्योरा मिला है. इस बीच कालेधन खपाने वालों में अफरातफरी मच गई है. हालांकि अभी तक किसी भी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. ईडी के डायरेक्टर कर्नल सिंह पहले ही कह चुके हैं कि एंट्री ऑपरेटर और शेल कंपनियां काले धन को सफेद करने में अहम रोल अदा करती हैं इसलिए कालेधन रखने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.