E9 News, ज्वालामुखी (विजयेन्दर शर्मा) वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश धवाला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने इस बेरोजगारी को दूर करने के लिए कोई भी उचित कदम नही उठाया। अब सरकार सवा चार साल बाद बेरोजगारों की हिमायती बनने की कोशिश कर रही है। लेकिन इस बार कोई भी झांसे में नहीं आयेगा। धवाला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये हुये कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार इस मामले पर पुरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि यदि बेरोजगारी को दूर करना है तो इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में कारखाने खुलने आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकतर कारखाने हिमाचल प्रदेश की सीमा क्षेत्र में है जैसे नालागढ़ परवाणु में अधिकतर कारखाने है। जिसके कारण अन्य राज्यों से आए लोगों को इसका लाभ मिलता है पंरतु हिमाचल के अधिकतर लोग इसका लाभ प्राप्त नही कर पाते। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 17 हजार गांव है जिसमें 10 प्रतिशत लोग गांव में रहते है में अधिकतर लोग बेरोजगार है लेकिन सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिये कोई ठोस निति नहीं बना पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी संजय रतन ने इलाके के युवाओं को छह हजार नौकरियां देने का वायदा किया। लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह अपने इस चुनावाी वायदे को भुला बैठे हैं। व युवा अपने आपको छला हुआ महसूस कर रहे हैं।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी