E9 News, सोलन (कीर्ति) आज सोलन में समाजिक संस्थाओं ने लामबंद हो कर निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोला | संस्थाओं का आरोप है की निजी स्कूल शिक्षा की आड़ में व्यवसाय चला कर चांदी कूट रहे है उन्होंने कहा कि जो किताबे और स्कूल की वर्दी बेहद सस्ती है उन्हें विशेष दुकानों से तीगुने दामो पर परिजनों को खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है यही नहीं समय समय पर कार्यक्रमों के नाम पर मोटा शुल्क भी रंगदारी टेक्स की तरह वसूला जाता है | इस मौके पर डी वाई एफ वाई संस्था के राज्य सचिवालय सदस्य मोहित वर्मा ने कहा कि जिले के करीबन सभी स्कूल शिक्षा की आड़ में शिक्षा की दुकाने चला रहे है जिसके लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन शिक्षा के व्यवसाई करण पर अभी तक लगाम नहीं लगाई जा सकी हैउन्होंने सरकार वप्रशाशन को चेताते हुए कहा कि इस लिए आज सभी मिल कर निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल रहे है ताकि जिला प्रशासन स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने पर मजबूर हो |
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी