November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

साल के अंत तक विश्व में तीसरे नंबर पर आने हेतु कर रही हूं जोड़-तोड़ मेहनतः पीवी सिंधु

E9 News, नई दिल्ली: ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु BWF विश्व रैंकिंग में टॉप 5 में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी हैं। टॉप 5 में जगह बनाने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं विश्व में 5वें नंबर पर पहुंचकर बहुत खुश हूं। पिछले साल जब मैंने सत्र की शुरुआत की तो मुझे अपनी रैकिंग में सुधार की उम्मीद थी। अब मैं इस साल के अंत तक विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंचने के लिये कड़ी मेहनत कर रही हूं।’
पिछले महीने सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीतने वाली सिंधु ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 5वीं रैंकिंग हासिल की है और अभी वह तालिका में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी हैं। हैदराबाद की इस 21 वर्षीय खिलाड़ी के 69399 अंक हैं। उनके अलावा लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल टॉप 10 में शामिल दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। वह 9वें स्थान पर काबिज हैं। पुरुष एकल में अजय जयराम 18वें, के श्रीकांत 21वें और एस एस प्रणय 23वें स्थान पर हैं।