E9 News नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान से संबंध सुधारने की वकालत की है। साथ ही उन्होंने बंटवारे के बाद सिंध के पाकिस्तान में चले जाने का दुख जताया किया। इस कार्यक्रम में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी मौजूद थीं। दिल्ली में इंडिया फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में आडवाणी ने कहा, ‘मैं किसी देश का नाम नहीं लेना चाहूंगा, लेकिन एशिया में भी कई देश हैं जिनके साथ संबंध सहज हो जाएं तो मुझे खुशी होगी।’ आडवाणी में इसके बाद सिंध के पाकिस्तान में चले जाने पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा, ‘भारत का वह हिस्सा, जहां बंटवारे से पहले मेरा जन्म हुआ था, आजादी के बाद अलग हो गया।’ आडवाणी ने कहा, ‘सिंध के आज भारत का हिस्सा न होने पर मुझे दुख होता है।’
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका