November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

सीएम अमरिंदर सिंह को सम्मानित करेगी एसजीपीसी

E9 News, जालन्धर (मोनू सभ्रवाल) कैप्टन अमरेंद्र सिंह के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है। कमेटी अध्यक्ष कृपाल सिंह बडूंगर ने कहा है कि यह सम्मान उन्हें स्वर्ण मंदिर श्री दरबार साहिब में सिरोपा भेंट करके दिया जाएगा। पटियाला में वीरवार को बडूंगर ने कहा कि यह कदम प्रदेश में टकराव की राजनीति को समाप्त करने की इच्छा से बढाया जा रहा हऐ। उन्होंने कहा कि इस समय जरूरत है कि इस समय प्रदेश से जुड़े सभी मुद्दों को संयुक्त प्रयास के साथ सुलझाया जा सके। उन्होने कहा कि एसजीपीसी भी इसमें योगदान देगी। बडूंगर ने कहा कि जब भी कैप्टन और उनकी टीम स्वर्ण मंदिर जाएगी, सिंह साहिबान और शिरोमणि कमेटी उन्हें पूरा सम्मान देगी। गौरतलब है कि कैप्टन अमरेंद्र जब 2002 में मुख्यमंत्री होते हुए स्वर्ण मंदिर गए थे तो उन्हें सिरोपा भेंट करने से इंकार कर दिया गया था। बडूंगर जो कि कैप्टन अमरेंद्र की तरह ही पटियाला निवासी हैं, शिरोमणि कमेटी के प्रधान हैं। बडूंगर ने गुरबाणी के एक श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति को उसका भूतकाल याद दिलाने की अपेक्षा उसे भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। यह संयोग ही है कि जब कृपाल सिंह बडुंगर शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष चुने गए थे तो 2002 में कैप्टन अमरेंद्र पंजाब के मुख्यमंत्री चुने गए थे। इस बार भी सिक्खों की मिनी संसद एसजीपीसी के प्रधान पद पर नवम्बर 2016 में पुन: आसीन हुए हैं औ्र मार्च 2017 में दस साल बाद कैप्टन भी पंजाब के पुन: मुख्यमंत्री बने हैं।