November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है

E9 News, चंडीगढ़ (मनोज शर्मा) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य की जेलों में आतंकवादियों और गैंगेस्टरों के बीच सांठगांठ तोड़ने के लिए खुफिया शाखा के तहत एक आतंकवाद रोधी दस्ता के गठन को आज मंजूरी दी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां कहा कि सरकार संगठित आपराधिक गिरोहों के फैलाए आतंक से निपटने के लिए पंजाब संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम जैसे एक प्रभावी कानून पर भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि ये आपराधिक गिरोह मजबूत राजनीतिक संरक्षण के साथ पिछले पांच से सात साल से राज्य में संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘एटीएस के पास आतंकवादी, उग्रवादी संगठनों और आपराधिक गिरोहों से निपटने का अधिकार होगा।’ इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री के एक अनुरोध पर पंजाब से आईआरबी की दो कंपनियों के बदले में इतनी ही संख्या में सीआईएसएफ कंपनियां मुहैया करने के लिए राजी हो चुके हैं।