E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में अपने पूर्व प्रमुख रंजीत सिन्हा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। रंजीत सिन्हा के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सीबीआई के पूर्व चीफ रंजीत सिन्हा पर कोल ब्लॉक आवंटन केस में आरोपियों से मिलने का आरोप है। एपी सिंह के बाद रंजीत सिन्हा ऐसे दूसरे सीबीआई डाइरेक्टर हैं, जिनके खिलाफ खुद सीबीआई जांच कर रही है। एपी सिंह के खिलाफ सीबीआई मीट एक्सपोर्टर मोईन कुरैशी से जुड़े मामलों में एफआईआर दर्ज कर चुकी है। सीबीआई ने सोमवार को रंजीत सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। यदि इस मामले में सीबीआई के पूर्व चीफ रंजीत सिन्हा दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें अधिकतम सात साल की सजा हो सकती है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन माह पूर्व सीबीआई को रंजीत सिन्हा की भूमिका की जांच करने का आदेश दिया था।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका