November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

सुकमा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे नीतीश और उनके मंत्री

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले में शहीद होने वाले बिहार की धरती के 6 वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने पटना एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के एक भी मंत्री नहीं पहुंचे। बता दें कि मंगलवार की देर शाम 6 जवानों का पार्थिव शरीर रायपुर से विशेष विमान के जरिए पटना एयरपोर्ट लाया गया, जहां से सड़क मार्ग से शहीदों के शव को उनके पैतृक गांव भेज दिया गया। पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर पटना के डीएम संजय अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।वहीं, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी शहीद जवानों को पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। रामकृपाल ने कहा कि सरकार के किसी भी मंत्री के एयरपोर्ट पर नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बगल में बैठकर सिनेमा देख रहे हैं लेकिन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने का समय नहीं है।